मुंगेर, अप्रैल 29 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अनिग्नशमन सेवाएं, बिहार, पटना के आलोक में मुंगेर जिले में में रिक्त पदों पर गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिये अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच आगामी 30 अप्रैल से प्रारंभ होगी। इस सक्षमता जांच को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संग्रहालय सभाकक्ष में सभी पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ ब्रिफिंग बैठक आयोजित हुई। बैठक में उक्त शारीरिक सक्षमता जांच को संवेदनशील तरीके से अत्यंत ही पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, समादेष्ट...