मुंगेर, अप्रैल 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा आज से मुंगेर के पोलो ग्राउंड में शुरू होगी, जो आगामी 15 मई तक चलेगी। इस परीक्षा में कुल 17,526 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिनमें से 14,219 पुरुष एवं 3,307 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पोलो ग्राउंड स्थित परीक्षा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अंतिम रूप से दिशा-निर्देश देते हुए कहा कहा कि, केवल अभ्यर्थियों को ही मैदान में प्रवेश दिया जाना है, किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति नहीं होगी मौके पर उनके साथ मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार...