औरंगाबाद, मई 17 -- बिहार गृह रक्षा वाहिनी की शारीरिक दक्षता परीक्षा शनिवार को औरंगाबाद में आयोजित की गई, जिसमें 279 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की। इसकी जानकारी जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 1399 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। प्रथम चरण में 16 सौ मीटर दौड़ में 332 उम्मीदवार सफल रहे। इसके बाद उंचाई और सीने की माप के निर्धारित मापदंडों को पूरा न करने के कारण 11 उम्मीदवार असफल घोषित हुए। शेष 321 उम्मीदवारों ने उंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा दी, जिसमें 40 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में अयोग्य पाए गए। अंततः 279 उम्मीदवार सभी चरणों में सफल रहे। जिला समादेष्टा ने बताया कि दो उम्मीदवार उंची कूद और गोला फेंक के दौरान अयोग्य हो गए, जबकि एक उम्मीदवार के लिंग के आधार पर परीक्षा की ...