भभुआ, मई 18 -- पेज तीन की खबर गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित आपूर्ति कंपनी फि़नटेक कंप्यू सिस्टम्स, न्यू दिल्ली को ब्लैंक लिस्टेड कर हुई कार्रवाई जिलाधिकारी ने उम्मीदवारों से अपील किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अगली सूचना तक प्रतीक्षा करें भभुआ,हिन्दुस्तान संवाददाता। गृह रक्षकों (होम गार्ड ) की बहाली प्रक्रिया के अंतर्गत 15 मई 2025 से 4 जून 2025 तक आयोजित की जा रही शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा तकनीकी कारणों से अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। जिलाधिकारी सावन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार, शारीरिक परीक्षा हेतु आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति व संचालन का दायित्व फि़नटेक कंप्यू सिस्टम्स, न्यू दिल्ली को दिया गया था। पूर्व में तकनीकी समस्या के कारण परीक्षा में दो दिन का स्थगन कि...