मुंगेर, मई 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के तहत शारीरिक सक्षमता की जांच परीक्षा बुधवार से पोलो ग्राउंड, मुंगेर में प्रारंभ हो गई। परीक्षा के पहले दिन अभ्यर्थियों में उत्साह देखा गया और प्रातः 5 बजे से ही बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपनी-अपनी पाली के इंतजार में मैदान में उपस्थित थे। पहले दिन 700 अभ्यर्थियों को दौड़ सहित अन्य शारीरिक जांच में सम्मिलित होना था, परंतु केवल 461 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। इनमें से सभी ने दौड़ में भाग लिया, लेकिन मात्र 97 अभ्यर्थी ही सफल हो सके। शेष 364 अभ्यर्थियों को दौड़ में असफल घोषित किया गया। सफल अभ्यर्थियों ने तत्पश्चात अन्य शारीरिक परीक्षण भी सफलतापूर्वक पूरा किया। इस संबंध में गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा अनुज कुमार ने बताया कि, यह जांच प्रक्रिया 19 मई तक चलेगी, जिसमें कुल 17,526 ...