बलिया, दिसम्बर 11 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बलिया में केन्द्र सरकार की स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यों को तेजी से सम्पन्न कराने के लिए हस्तक्षेप का आग्रह किया। बलिया-आरा रेल लाइन परियोजना के कार्य को तत्काल शुरू कराने, महुली में प्रस्तावित सड़क पुल तथा आरा को ग्रीनफील्ड से जोड़ने को अमलीजामा पहनाने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की। पूर्व सांसद ने गृह मंत्री को बताया कि इन परियोजनाओं का कार्य पूरा होने से बलिया के विकास को पंख लग जाएंगे। मस्त ने ट्रेनों के परिचालन समेत रेलवे के कई योजनाओं के संदर्भ में भी वार्ता की। इनमें प्रमुख रूप से छपरा से नई दिल्ली के ...