भागलपुर, दिसम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार को सूबे के गृहमंत्री सम्राट चौधरी से एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला की अगुवाई वाले इस प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री को पिछले दिनों भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र-विरोधी नीतियों के खिलाफ हुए आंदोलन की जानकारी देने के साथ ही परिषद के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी, विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक भ्रष्टाचार, छात्राओं की सुरक्षा एवं कैंपसों में असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधित करने की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल में परिषद के प्रदेश सह-मंत्री कुणाल पांडेय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैप्पी आनंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...