भागलपुर, दिसम्बर 28 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर स्थित पारामाउण्ट एकेडमी में रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दीप प्रज्ज्वलन के अवसर पर मुंगेर के विधायक कुमार प्रणय, तारापुर के पूर्व विधायक राजीव कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख सह डिप्टी सीएम के प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ पिंकू मेहता, विद्यालय के निदेशक सह संस्थापक महेश कुमार सिंह, पारामाउण्ट लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक झा, विद्यालय प्रबंधक कुमारी अनुराधा, प्रबंध निदेशक श्वेता मंजरी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सम्राट चौधरी का विद्यालय प्रबंधन की ओर से अंगवस्त्र एवं बुके भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उद्घाटन के पश्चात पूर्व से निर्धारित कार्यक्र...