रुद्रपुर, फरवरी 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक व्यक्ति ने गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम पर विधायक शिव अरोड़ा को कॉल कर मंत्री बनाने का झांसा देकर पार्टी फंड के नाम पर 3 करोड़ रुपये देने की मांग की है। मामले में विधायक के सहयोगी अभिषेक की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी काशीपुर रोड निवासी अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 फरवरी की दोपहर विधायक के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने खुद को कथित रूप से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया। करीब 14 मिनट 22 सेकेंड तक चली कॉल में उसने विधायक से राजनीतिक विषयों पर चर्चा की और कहा कि वह अभी अडाणी के बेटे की शादी में शामिल होकर लंदन से वापस आ रहा है। शक होने पर विधायक ने उनको इशार...