वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। गृह मंत्री अमित शाह के 23 जून के दो दिनी काशी दौरे पर स्वागत के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। गृह मंत्री के अभिनंदन के लिए 11 स्थल चिह्नित किए गए हैं, जहां पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और सामाजिक वर्गों के लोग पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे। गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय में क्षेत्रीय मध्य परिषद की तैयारियों को लेकर अहम बैठक हुई, जिसमें काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि शाह का आगमन 23 जून की शाम पांच बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर होगा। जहां से वह कालभैरव मंदिर जाएंगे और दर्शन-पूजन के पश्चात नदेसर स्थित ताज होटल में आएंगे। एयरपोर्ट से लेकर कालभैरव मंदिर एवं ताज होटल तक 11 स्थानों पर स्वागत प्वाइंट बनाए जाएंगे। यहां ढोल-नगाड़ों, शंखनाद, डमरू दल और पुष्पवर्षा के साथ जनप्रतिनि...