भागलपुर, नवम्बर 17 -- नवगछिया (भागलपुर), संवाददाता। खुद को केन्द्रीय गृह मंत्री का पीए बताकर सांसद से पैसे मांगने वाले उत्तर प्रदेश के दो शातिर ठगों को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिछले एक सप्ताह से सांसद से फोन पर संपर्क कर रहे थे और खुद को गृह मंत्री का पीए बताकर पैसे की मांग कर रहे थे। सांसद को पैसे लेकर रंगरा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास बुलाया गया था। सांसद को ठगी की आशंका हुई और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी रंगरा थानाध्यक्ष को दी। मामले की सूचना होने के बाद नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने एसआईटी गठित की और इस टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने दोनों ठगों को उस जगह पहुंचकर दबोच लिया जहां पैसे लेकर बुलाया गया था। नवगछिया एसपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 15 नवंबर को भागलपुर के सांसद ने ...