पटना, अगस्त 8 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि देश-प्रदेश के सनातनियों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया है। सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता जानकी का भव्य मंदिर बनेगा, जिसका शिलान्यास शुक्रवार को किया गया है। यह माता जानकी के साथ समस्त सनातनियों का सम्मान है। दशकों से पुनौराधाम के विकास के लिए किसी ने नहीं सोचा। यही एनडीए सरकार की विशेषता है, जहां तक किसी का विजन नहीं पहुंचता, वहां उसकी दृष्टि ही पहुंचती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...