जयपुर, अक्टूबर 12 -- राजस्थान की राजनीति में दीपावली से पहले फिर हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस ने यह साफ संकेत दे दिया है कि पार्टी अब सिर्फ बचाव की मुद्रा में नहीं, बल्कि भाजपा को पलटवार की पोज़िशन में घेरने की तैयारी में है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस भले ही RTI कानून के 20 साल पूरे होने के अवसर पर बुलाई गई थी, लेकिन इसके भीतर से कई सियासी संदेश निकले केंद्र पर हमला, भाजपा में अंतर्कलह का तंज और अमित शाह के दौरे को लेकर भविष्यवाणी जैसी टिप्पणी। डोटासरा ने शुरुआत में ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "RTI कानून की आत्मा को कमजोर किया गया है।" यह बयान सिर्फ एक कानूनी बहस नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है। कांग्रेस अब जनता के ...