धनबाद, मई 22 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। धनबाद सांसद ढुलू महतो ने बुधवार को भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झारखंड विशेष रूप से धनबाद लोकसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और उसके प्रभाव को लेकर विस्तृत और सकारात्मक चर्चा की। ढुलू महतो ने क्षेत्रीय समस्याओं, कोयलांचल क्षेत्र की विशिष्ट आवश्यकताओं तथा ग्रामीण एवं शहरी विकास से जुड़े विषयों को गृह मंत्री के समक्ष रखा। अमित शाह ने झारखंड के विकास को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए विश्वास दिलाया कि राज्य की जनता को और अधिक योजनागत लाभ व सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सांसद ढुलू महतो ने इस सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक संवाद के लिए गृह मंत्री शाह का आभार जताते हुए कहा कि उनका मार्ग...