देहरादून, जुलाई 15 -- देहरादून। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में 19 जुलाई को होने वाले समारोह के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन से पूर्व शासन तैयारियों में जुट गया है। यह एक लाख करोड़ निवेश का ग्राउंडिंग समारोह होगा। जिसमें देशभर से निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में इस संबंध में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गृह मंत्री के आगमन से संबंधित सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं को समय से पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को मौसम को ध्यान में रखते हुए परखें और उनका वैकल्पिक प्लान भी तैयार रखें। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिन विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाना है, उनकी सूची पह...