मुंगेर, अक्टूबर 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ जिले में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को सदर प्रखंड के नौवागढ़ी खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी हुंकार भरेंगे। गृह मंत्री नौवागढ़ी के चड़ौन में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। चड़ौन में हेलीपैड बनाया गया है। चड़ौन से सड़क मार्ग से नौवागढ़ी खेल मैदान तक पहुंचेंगे। शनिवार दोपहर 11 बजे से चुनावी सभा आरंभ होगी। सभा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। नौवागढ़ी खेल मैदान में एसपीजी की निगरानी में 15 हजार लोगों की क्षमता वाला पंडाल तथा मंच बनाया गया है। गृह मंत्री एनडीए के 4 प्रत्याशी क्रमश: तारापुर के भाजपा प्रत्याशी सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मुंगेर के भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय, जमालपुर के जदयू प्रत्...