जयपुर, जुलाई 17 -- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचेंगे। उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य दादिया गांव में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव में भाग लेना है, लेकिन इस दौरान पार्टी संगठन को लेकर भी बड़े निर्णय और चर्चा की संभावना है। शाह का यह दौरा राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों ही दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। सहकार एवं रोजगार उत्सव की बड़ी घोषणाएं दादिया गांव में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव के मंच से अमित शाह राज्यवासियों को कई सौगातें देंगे। कार्यक्रम की खास बात यह है कि इस दौरान 8000 से अधिक युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इसके अलावा वे 24 अन्न भंडारण गोदामों और 64 मिलेट्स आउटलेट्स का वर्चुअल लोकार्पण, 12 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण, 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण, 100 पुलिस वाहनों...