मथुरा, अक्टूबर 7 -- थाना नौहझील पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो नामजदों के खिलाफ धोखाधड़ी कर गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपये ठगी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि नामजद ने फर्जी प्रमाणपत्र दे कर ठगी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार को थाना नौहझील पुलिस ने न्यायायल के आदेश पर रविवार को कस्बा नौहझील निवासी रमेश चंद शर्मा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की। इसमें आरोप लगाया कि उसने वर्ष-1999 व 2007 में गांव कौलाना, नौहझील में जलनिगम में ड्यूटी की थी। इस दौरान उसका गांव के रामवीर से परिचय हो गया था। आरोप है कि गांव कौलाना, नौहझील निवासी रामवीर ने वर्ष-2023 में दिल्ली निवासी अपने परिचित विनोद कुमार के माध्यम से गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने की बात की थी। बेटे धीरज के भविष्य को लेकर रमेश चंद्र राजी हो गये। ...