नई दिल्ली, जून 24 -- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ एसीबी जांच की मंजूरी दे दी। दोनों नेताओं पर अस्पताल परियोजनाओं में देरी से संबंधित कथित घोटाले का आरोप है। राज निवास के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह जांच पिछले साल अगस्त में भाजपा के विजेंद्र गुप्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद की गई है। अधिकारी ने बताया कि गुप्ता ने तत्कालीन मंत्री भारद्वाज और जैन की मिलीभगत से दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। एसीबी जांच में खुलासा अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद एसीबी ने प्रथम दृष्टया प्राथमिकी जांच में परियोजना लागत में लगातार वृद्धि, विभाग द्वारा जानबूझकर देरी, धन का गलत आवंटन और बेकार संपत्तियों के निर्माण का खुलासा किया। जांच में एसीब...