रामपुर, अगस्त 1 -- सपा नेता आजम खां पर जिस मुकदमें में गुरुवार को कोर्ट में चार्जफ्रेम हुआ है, दरअसल, शत्रु संपत्ति का यह मामला गृह मंत्रालय तक पहुंचा था, तब जाकर खुलासा हुआ था। अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव सींगनखेड़ा में, जहां आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी स्थित है, शत्रु संपत्ति की जमीन थी। इस जमीन को विश्वविद्यालय में मिलाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री नवेद मियां और तत्कालीन भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक (वर्तमान में शहर विधायक) आकाश सक्सेना ने गृह मंत्री से शिकायत की थी। मामला गृह मंत्रालय तक पहुंचा तो स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया। शासन ने एसआईटी को जांच सौंपी थी तत्कालीन जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने नौ सदस्यीय कमेटी गठित की और मामले की उच्चस्तरीय जांच की संस्तुति करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी। इसके बाद शासन न...