मुरादाबाद, अगस्त 3 -- गृह मंत्रालय के लिपिक और उनके परिवार को दंपति के धमकाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। भरज सिंह, सहायक उप निरीक्षक (लिपिक), पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम उस्मानपुर, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन इंडियन साइबर क्राइम को ऑर्डिनेशन सेंटर (14सी), नई दिल्ली में पदस्थ हैं, उनके माता-पिता उस्मानपुर में ही निवास करते हैं। विगत कुछ दिनों से उस्मानपुर गांव के ही निवासी ब्रह्मपाल सिंह पुत्र मिश्री सिंह एवं उसकी पत्नी पूजा भरज सिंह के परिवार को झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देकर पैसे की जबरन वसूली का प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान में वे निरंतर भरज सिंह परिवार पर दबाव बना रहे हैं। भरज सिंह अवकाश पर घर आते हैं, तो वे उन पर गंभीर झूठा आपराधिक मामला दर्ज करवाने की धमकी देते हैं। 27 जुलाई को ब्रह्मपाल सिंह एवं उसकी पत्नी ने भा...