किशनगंज, अगस्त 8 -- किशनगंज। एक संवाददाता जच्चा-बच्चा की जान की सुरक्षा के लिए संस्थागत प्रसव अत्यंत आवश्यक है। गृह प्रसव के दौरान जटिलताओं और असावधानी के कारण गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की जान को गंभीर खतरा हो सकता है। इसी वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताओं में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना प्रमुख है। जिला पदाधिकारी विशाल राज के नेतृत्व में गृह प्रसव मुक्त पंचायत लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी सक्रियता से ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा, "गृह प्रसव महिलाओं के लिए खतरनाक है और इसे रोकना हमारी प्राथमिकता है। हमने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया है। गृह प्रसव मुक्त पंचायत हमारा लक्ष्य है ...