किशनगंज, दिसम्बर 15 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज जिले को गृह प्रसव मुक्त बनाने का सपना सरकार और स्वास्थ्य विभाग वर्षों से देख रहा है। इसके लिए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, जननी सुरक्षा योजना, निशुल्क दवा, भोजन और परिवहन जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि सरकारी अस्पतालों में फैली अवैध वसूली की परंपरा इस सपने को साकार होने से रोक रही है। हाल ही में किशनगंज जिले के बेलवा पीएचसी में प्रसव के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और आरोपी एएनएम मनोरमा सिन्हा को बर्खास्त कर दिया गया। यह कार्रवाई भले ही विभाग की सख्ती को दर्शाती हो, लेकिन यह भी सच है कि यह मामला कोई अपवाद नहीं, बल्कि एक बड़ी और गहरी समस्या की झलक मात्र है। बेलवा पीएचसी में वीडियो बन गया वर...