दुमका, नवम्बर 12 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत सदर पंचायत धोबा सहित सभी 27 पंचायत क्षेत्र में बुधवार को रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी पंचायतों में मुखिया, पंचायत सचिव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा आबुआ आवास के पांच -पांच लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम के दौरान धोबा पंचायत में धोबा गांव की डोली देवी एवं शबनम बीबी जोगिया गांव की कल्पना गुप्ता लोहारडीह की तारा देवी कुशमाहा के मुहम्मद सलीम अंसारी एवं कौशल्या देवी को मुखिया ज्योति देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, झामुमो के प्रखंड सचिव नन्दलाल राउत, पंचायत सचिव गीत माला कुमारी, आवास समन्वयक सुषमा सोरेन, ब्रह्मदेव कुमार ने सभी लाभुकों के आवास का फीता काटने के साथ ही चाबी एवं सर्टिफिकेट सौंपकर गृह प्...