रुडकी, मार्च 5 -- । खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी राजकीय और अशासकीय माध्यमिक विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापकों को उनके यहां चल रही बोर्ड परीक्षा में लगे शिक्षकों को कार्य मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के अनुसार 17 मार्च से शुरू होने वाली गृह परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षकों को कार्य मुक्त किया जाना है। वर्तमान में सभी माध्यमिक विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। इनमें शिक्षक ड्यूटी दे रहे हैं। हालांकि आठ मार्च के बाद मुख्य विषयों की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। केवल वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होनी शेष रह जाएंगी। वहीं 17 मार्च से वार्षिक गृह परीक्षाएं भी शुरू हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...