बोकारो, मई 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय सभागार में बोकारो जिला अंतर्गत सभी गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष, सचिव, प्रबंधक के साथ पर्यावरण सह प्रदूषण से संबंधित बैठक सह कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया ने की। मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार उपस्थित थे। बैठक में गृह निर्माण समितियों द्वारा उत्सर्जित प्रदूषित जल का ट्रीटमेंट,जल संरक्षण संबंधी उपाय पर विमर्श, कचरों का निस्तारण के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के अधिष्ठापन, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करने पर चर्चा की गई। मौके पर समिति के सदस्यों को पर्यावरण, प्रदूषण के प्रावधानों के कानूनी पहलुओं व इससे संबंधी जुर्माना, दंड के संबंध में व...