बोकारो, सितम्बर 8 -- सेक्टर 12 थाना अंतर्गत आदर्श सहकारी गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी से आहत श्री विश्वकर्मा ने सोमवार को इस संबंध में लिखित शिकायत किया है, जिसके आधार पर पुलिस समुचित कार्रवाई कर रही है। लिखित शिकायत के अनुसार सूचक को ध्रुव महथा नामक व्यक्ति ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि अगर वह आदर्श गृह निर्माण समिति कार्यालय आए तो जान से मार देगा। यह विवाद समिति से अनुमोदित एक महिला सदस्य के गृह निर्माण से शुरू हुआ, जिसे समिति ने घर बनाने के लिए जमीन आवंटित किया था। लंबे विवाद के बाद वर्तमान डीसी अजय नाथ झा के आदेश पर समुचित कार्रवाई करते हुए विवाद को सुलझाया गया फिर उक्त आवंटित जमीन पर महिला सदस्य ने घर बनाने का काम शुरू किया है। गृह निर्माण समिति ने सूचक के पूर्वजों से जमीन ख...