भभुआ, अक्टूबर 28 -- जिला प्रशासन की ओर से भभुआ शहर के प्लस टू स्कूल में मतदान कर्मियों के लिए बनाया गया है मतदान केंद्र प्रत्याशियों को अपना प्रतिनिधि फैसिलिटेशन सेन्टर पर रखने की दी गई सूचना मतदान कर्मी डाक मतपत्र के माध्यम से कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। द्वितीय चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। इस दिन कई वैसे कर्मी अपने निर्वाचन क्षेत्र में नहीं रहेंगे, जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगी है। ऐसे मतदान कर्मी 30 व 31 अक्टूबर को अपना वोट डाल सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मतदान कर्मियों को वोट देने के लिए भभुआ शहर के प्लस टू स्कूल में फैसिलिटेशन सेन्टर स्थापित किया गया है। मतदान कर्मी पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं के लिए अतिरिक्त डाक मतपत्र की सु...