संभल, जून 10 -- रविवार देर शाम गुन्नौर क्षेत्र के राजघाट गंगा घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक वृद्ध महिला ने गृह क्लेश से तंग आकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। घाट पर मौजूद सतर्क गोताखोरों ने समय रहते महिला की जान बचा ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला बबराला की ओर से एक ऑटो में सवार होकर गंगा घाट पर उतरी थी। वह घाट पर काफी देर तक टहलती रही और एक पेड़ के नीचे अकेली बैठी रही। जैसे ही अंधेरा गहराया, महिला अचानक एक नाव पर चढ़ गई और गंगा में छलांग लगा दी। घटना को देख घाट पर मौजूद गोताखोर तत्परता दिखाते हुए मोटरबोट से तुरंत नदी में उतरे और कुछ ही देर में महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया। होश में आने पर पूछताछ में महिला ने बताया कि वह धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है और गृह क्लेश से परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। महिला को ...