हापुड़, जून 29 -- ब्रजघाट गंगा घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने पारिवारिक तनाव से परेशान होकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए महिला को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार महिला गाजियाबाद की रहने वाली है और कुछ समय से पारिवारिक कलह से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। रविवार को वह अकेली ही ब्रजघाट पहुंची और बिना किसी को कुछ बताए गंगा में छलांग लगा दी। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गंगा घाट पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल हरकत में आए और रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह घरेलू विवादों और मानसिक तनाव से बेहद परेशान थी, जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उ...