आगरा, नवम्बर 19 -- ढोलना थाना क्षेत्र के तैयवपुर सुजायतगंज गांव में बुधवार की सुबह एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी के फंदे पर लटक गया। गंभीर हालत में उसे उपचार को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब दस बजे 34 वर्षीय गजेंद्र पुत्र कृष्णवीर निवासी तैयवपुर सुजायतगंज ने खुद को घर के कमरे में बंद कर लिया और फांसी के फंदे पर लटक गया। जब तक परिजनों ने कमरे का गेट तोड़ा, वह फांसी पर लटक चुका था। उसे आनन-फानन में गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई विजय कुमार ने बताया कि उसका भाई गृह क्लेश के ...