आगरा, जून 15 -- थाना क्षेत्र के गांव धनसिंहपुर में गृह क्लेश से तंग आकर एक विवाहिता ने अपने ही घर में साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार गांव धनसिंहपुर में करिश्मा उर्म 30 वर्ष पत्नी गौरव ने अपने ही घर में गृह क्लेश से तंग आकर साड़ी से फंदा लगाकर पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। करिश्मा की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...