बिजनौर, सितम्बर 25 -- गृह क्लेश से तंग आकर एक महिला ने गंगा में छलांग लगा दी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने महिला को बचाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला से मामले की जानकारी ली और आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है। बुधवार को सुबह करीब नौ बजे शहर कोतवाली के गांव गांवड़ी बुजुर्ग निवासी सीमा (36 वर्ष) पत्नी मुरली गृह कलेश से तंग आकर विदुर कुटी स्थित गंगा घाट पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ देर खड़े रहने के बाद उसने गंगा में छलांग लगा दी। जिस स्थान से यह घटना हुई, वहां से करीब 20 मीटर की दूरी पर कुछ ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। महिला को गंगा में कूदते देख मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने गंगा में कूदकर महिला को किसी तरह बचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने महिला को समझाते ह...