हापुड़, सितम्बर 15 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में घरेलू विवाद से तंग आकर एक युवती ने सोमवार को तेजाब पीकर जीवनलीला समाप्त कर ली। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, युवती के घर में लंबे समय से पारिवारिक कलह चल रही थी। आए दिन होने वाले विवाद और तनाव से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। बताया जाता है कि सोमवार को युवती ने घर में रखा तेजाब उठाकर पी लिया। अचानक हालत बिगड़ने पर परिजनों ने शोर मचाया और तत्काल उसे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि घरेलू क्लेश ने उनकी बेटी की जान ले ली। इंस्पेक्टर मनोज बालियान का कहना है कि ...