अलीगढ़, दिसम्बर 3 -- गृह क्लेश में विषाक्त पदार्थ खाने से महिला की मौत गंगीरी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव चितकुरा निवासी कविता उर्फ रोशनीबपटनी जीतू उम्र लगभग 30 वर्ष सोमवार को अपने बेटे लवकुश का जन्मदिन मना रहे थे ।घर रिश्तेदार भी आए थे लवकुश की नानी एक पहले आ गई थी । जन्मदिन मनाते समय किसी बात को लेकर पति पत्नी कहा सुनी हो गई उसी दौरान महिला ने घर में रखी कीट नाशक दवा पी ली जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो पति मलसई पर एक डाक्टर के पास ले गया वहां पर इलाज शुरू हुआ उसके डाक्टर ने अलीगढ़ ले जाने की सलाह दे दी पति अलीगढ़ ले जा रहा था महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया अलीगढ़ पहुंचते ही डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया । महिला को परिजन वापस गांव ले आए पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस ने पंच नामा भरकर शव पोस्टमार्ट...