हापुड़, सितम्बर 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अचपलगढ़ी में बुधवार को युवती ने गृह क्लेश में जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार गांव अचपलगढ़ी निवासी 21 वर्षीय युवती की किसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हो गई थी। इससे क्षुब्ध युवती ने घर में रखा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। अचानक युवती की तबियत खराब होता देख परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन आनन फानन में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। युवती की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य पुलिस की जांच मे...