बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- क्षेत्र के गांव समसपुर में गृह क्लेश में महिला ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अलीगढ़ के गांव नगला लोधा थाना अतरौली निवासी अंजली 27 वर्ष पुत्री तेज सिंह की शादी पांच वर्ष पहले समसपुर निवासी दिनेश के साथ हुई थी। मृतका के भाई से सुरेन्द्र ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि किसी बात को लेकर दिनेश ने अपनी पत्नी अंजली से कहासुनी करके मारपीट कर दी जिससे नाराज होकर अंजली ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे उपचार के लिए डिबाई अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत में सुधार होने पर उसकी छुट्टी कर दी। रविवार को हालत बिगड़ने उसे मेडिकल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई सुरेन्द्र ने 112 पर पुलिस को मामले की जानकारी ...