बिजनौर, मई 24 -- गृह क्लेश में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को बिजनौर भेजा दिया। गांव मंधौरा निवासी सीमा पत्नी अर्जुन ने गुरुवार की रात लगभ दो बजे गृह क्लेश से तंग आकर विषैले पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ती देख परिजन उसे शेरकोट निजी चिकित्सक के ले गए। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को धामपुर निजी चिकित्सक के ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर गांव टांडा माईदास से पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम को भेजा। उधर महिला की मौत होने पर महिला का पति, ससुर व अन्य परिजन फरार हो...