रुड़की, अगस्त 26 -- उत्तराखंड के रुड़की में पुलिस के सामने गृह क्लेश का संगीन मामला आया। चार साल के मासूम की कस्टडी के लिए दादी और मां में इतनी बिगड़ गई कि दोनों पुलिस थाने पहुंच गए। दोनों की दलीलें सुनकर पुलिस ने भी माथा पकड़ लिया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही मासूम का पिता गृह क्लेश में सुसाइड कर चुका है। मामला सुल्तानपुर के अकबरपुर ऊद गांव का है। पति की मौत के बाद बेटे की कस्टडी को लेकर सास-बहू के बीच विवाद पुलिस तक जा पहुंचा। चार वर्षीय मासूम को लेकर दोनों पक्ष रविवार देर शाम सुल्तानपुर पुलिस चौकी पहुंच गए और बच्चे को अपने साथ रखने की जिद पर अड़ गए। पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में मां की करतूत से रिश्ते शर्मसार, बेटे को पीटने गुंडों के साथ पहुंचीपिता कर चुका सुसाइड, अब...