संभल, नवम्बर 14 -- चंदौसी। पत्नी से विवाद के बाद ट्रक चालक ने गुरुवार की सुबह कमरा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के युवक को सुपर्दे खाक कर दिया। थाना बनियाठेर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी ट्रक चालक ने पत्नी से विवाद के चलते पहली मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की सूचना पर पहुंचे पिता और भाई ने खिड़की का जाल उखाड़ कर युवक को उतारा। लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रक चालक के भाई ने बताया कि बड़े भाई का आए दिन पत्नी से झगड़ा होता रहता था। इसी बीच उन्होंने आज यह कदम उठाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के युवक को सुपर्दे खाक कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...