बागपत, अगस्त 3 -- क्षेत्र के बसी गांव में शुक्रवार देर शाम घरेलू विवाद के चलते एक अधेड़ व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि बसी गांव निवासी अधेड़ व्यक्ति का बीते कुछ समय से परिवार में क्लेश चल रहा था। शुक्रवार को फिर उसका परिजनों से विवाद हो गया। विवाद के बाद मानसिक रूप से आहत होकर उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर में ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन घबरा गए और आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया। अभी भी उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...