मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- गांव नन्हेड़ी मे छोटे भाई से नाराज हुई युवती द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ी में अनुसूचित जाति के मोहनलाल का परिवार मजदूरी करता है। मंगलवार की शाम मोहनलाल की 19 वर्षीय पुत्री खुशी ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में खुशी को मुजफ्फरनगर के प्राईवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की व पंचनामा लिखकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। खुशी की मौत से परिवार में मातम छा गया है। मृतका के पिता मोहनलाल,माता सविता, भाई मोनू व लाला तथा शादीशुदा बहन मोंटी का रो रोकर...