फिरोजाबाद, अप्रैल 9 -- टूंडला। थाना पचोखरा क्षेत्र में सोमवार की रात एक युवक ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पचोखरा निवासी दुष्यंत उर्फ गोलू पुत्र कमल सिंह जाटव टायर में पंचर लगाने का काम करता था। उसकी पचोखरा में दुकान थी। वह सोमवार की शाम घर पर आया। रात को खाना खाकर सो गया। परिजनों की मानें तो रात को उसने फांसी लगा ली। उसके परिजन दूसरे कमरे में सो रहे थे। परिजनों ने उसे लटका देखा तो हैरत में पड़ गए। उन्होंने चीख पुकार की तो पड़ोस के लोग आ गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से शव फंदे से उतरवाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। फंदे पर लटकने से उसकी मौत हो गई। पुलिस कर्मियों ने परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की। शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया। युवक की...