संभल, जुलाई 27 -- गृह क्लेश के चलते शुक्रवार की देर रात युवक ने घर में रख कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर आए । प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्राम मौलागढ़ निवासी रोहित पुत्र रामवीर ने शुक्रवार की परिजनों से अनबन होने पर घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजनों की को इसकी जानकारी हुई। जानकारी होने पर परिजन उसे निजी वाहन से सरकारी अस्पताल लेकर आए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...