सिद्धार्थ, जुलाई 1 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम। बांसी कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव में गृह कलह से 25 वर्षीय युवक ने घर के कमरे में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मंगलवार की सुबह लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समोगरा गांव निवासी दीनानाथ गौंड़ (25) पुत्र राम कला गौंड़ ने सोमवार की आधी रात लगभग सवा बारह बजे घर के कमरे में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक दीनानाथ की पत्नी लगभग दो माह पूर्व अपने मायके चली गई थी और वह यूट्यूब पर रील बनाती थी। इससे दीनानाथ अक्सर परेशान रहता था। सोमवार की रात उसने अपनी मां के साथ किसी बात पर विवाद भी किया था। पारिवारिक कलह से वह पूरी तरह परेशान रहता था। शव के फंदे से लटकने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमा...