फिरोजाबाद, अप्रैल 20 -- थाना अरांव क्षेत्र में शनिवार रात गृह कलह से तंग होकर वृद्धा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। बजनी कोरारा निवासी 62 वर्षीय ममता देवी पत्नी स्वराज सिंह बीमारी से परेशान चल रही थी। जिसकी वजह से घर में आए दिन कलह होती रहती थी। ममता ने अपने पति से दवा के लिए पैसे मांगे पति ने पैसे देने से मना कर दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर ममता ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिससे उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस...