गोपालगंज, जुलाई 14 -- शहर के नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान रोड की घटना बिजली के तार से छत की कड़ी में लटककर दी जान गोपालगंज। हमारे संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर 4 काली स्थान रोड में सोमवार को गृह कलह से तंग आकर एक टाइल्स मिस्त्री ने बिजली के तार का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक 45 वर्षीय मदन महतो था। वह लंबे समय से घरेलू कलह से परेशान था। परिजनों के अनुसार, अक्सर घर में झगड़े होते रहते थे। जिससे वह मानसिक रूप से तनाव में रहता था। सोमवार को जब वह कमरे में अकेले था। तभी बिजली के तार से फंदा बनाकर छत की कड़ी में लटककर उसने आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कमरे से कोई आवाज न आने पर परिजनों ने खिड़की से झांका, तो उन्हें शव फंदे से लटकता मिला। आनन-फानन में परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहु...