फिरोजाबाद, अप्रैल 24 -- थाना नगला सिंघी क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक विवाहिता ने गृह कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना नगला सिंघी के नगला भाव में गुरुवार की दोपहर 24 वर्षीय भारती यादव पत्नी भोले का परिजनों से कोई विवाद हो गया। परिजनों ने कोई ऐसी बात कह दी जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। उसने मौका लगते ही फांसी लगा ली। परिजनों को इसकी जानकारी काफी देर बाद हुई जब वह कहीं दिखाई नहीं दी। देखा तो वह फांसी पर लटकी थी। परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...