सहारनपुर, अक्टूबर 17 -- नगर कोतवाली के शहीदगंज में गृह कलह के चलते एक विवाहिता ने खुद को घर में बंद कर आत्मदाह का प्रयास किया। फोन पर सूचना मिलते ही तत्काल मिशन शक्ति टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ महिला को समय रहते घातक कदम उठाने से बचा लिया। नगर कोतवाली में ससुराल और मायके पक्ष के लोगों को बुलाकर विवाहिता की काउंसलिंग करा उसे मां व मौसी के सुपुर्द कर दिया गया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि नगर कोतवाली की मिशन शक्ति टीम को फोन पर सूचना मिली कि शहीदगंज निकट शिव मंदिर निवासी सौरव कर्णवाल की पत्नी सिमरन कर्णवाल ने खुद को घर में बंद कर लिया है और आत्मदाह का प्रयास कर रही है। सूचना मिलते ही नगर कोतवाल नेमचंद सिंह के नेतृत्व में टीम में शामिल निरीक्षक मुमताज खान, महिला उपनिरीक्षक अंजू सिंह, महिला कांस्टेबल अनु तोमर, मीनाक्षी व भारती तत्...