कानपुर, जनवरी 29 -- कानपुर देहात, संवाददाता। मंगलपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के रहने वाले एक युवक ने गृह कलह के चलते घर के पास रखे फूस के बंगले की बल्ली में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लगरथा गांव के मजरा लालपुर गांव का रहने वाला पैंतालीस वर्षीय नीरज कुमार घरेलू कलह के चलते तनाव में रह रहा था। सोमवार रात में वह घर के पास स्थित फूस के बंगले में लेटने गया था। रात में उसने वहां बल्ली में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी शांती देवी बदहवास हो गई। जबकि उसकी मां केशवती, भाई संदीप व पुत्र गुलशन, रोहित तथा पुत्री जूली का रो-रोकर बुरा हा...